Abhi Bharat

सीवान : चोरी की बाइक और लोडेड देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

सीवान || आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष पुलिस अभियान के तहत गुठनी थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना क्षेत्र के भुलौली गांव में मंगलवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक युवक को चोरी की बाइक, देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार युवक की पहचान भुलौली गांव निवासी कलिंदर गोड़ के पुत्र अनिल गोड़ के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक के साथ अवैध हथियार रखे हुए है. सूचना मिलते हीं पुलिस की एक टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान अनिल गोड़ को चोरी की बाइक और हथियार के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ गुठनी थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत पहले से सात प्राथमिकी दर्ज हैं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह चोरी की बाइक कहां से लाई गई थी और इसका इस्तेमाल किन आपराधिक गतिविधियों में किया जा रहा था. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply