Abhi Bharat

सीवान : बसंतपुर में रेस्टोरेंट से आपत्तिजनक हालत में मिले दो युवतियां और तीन युवक

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट से आपत्तिजनक हालत में दो युवतियां और तीन युवक धराएं हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम बसंतपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बसंतपुर मुख्यालय स्थित अवैध रूप से संचालित किंग रेस्टोरेंट पर छापेमारी की. इस दौरान रेस्टोरेंट से आपत्तिजनक स्थिति में दो युवतियों और तीन युवकों को पकड़ा गया.

फिलवक्त, पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. इस घटना के बाद बसंतपुर बाजार में हड़कंप मच गया है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply