Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा के भीखाबंध में नहर किनारे मिला अज्ञात युवती का शव, क्षेत्र में सनसनी

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध नहर किनारे रविवार को एक अज्ञात युवती की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव मिलने पर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं.

घटना की जानकारी उस समय हुई जब लोग नहर किनारे शौच करने के लिए गए. जब लोगो की नजर झाड़ी में पड़ी युवती पर पड़ी तो खबर आग तरफ चारों तरफ फैल गई. शव को देखने के लिए लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई. इन्हीं लोगों में से किसी ने इसकी सूचना दरौंदा थाना अध्यक्ष विकाश कुमार सिंह को दी.

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर थाना के एसआई नीरज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply