सीवान : घूम घूमकर खिलौना बेचने वाले का पेड़ से लटका मिला शव, आत्महत्या की आशंका
				सीवान || जिले में विधान सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच बड़ी खबर है, जहां सोमवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली हरपुर गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते हीं आसपास के लोग मौके पर जुट गए. मृतक की पहचान तेतहली गांव निवासी बिगू मांझी के 30 वर्षीय पुत्र लालचंद मांझी के रूप में की गई. वहीं शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आत्महत्या किए जाने आशंका जताते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, लालचंद रविवार की शाम लगभग चार बजे घर से बाहर निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने रातभर खोजबीन की, पर उसका कोई पता नहीं चला. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक आम के पेड़ से शव लटका देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी. सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष छोटन कुमार, एसआई मेघनाथ चौधरी, एएसआई कौशर आलम और 112 टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव की पहचान होते हीं परिजनों में कोहराम मच गया और गांव का माहौल गमगीन हो गया.
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लालचंद बहुत ही शांत और सरल स्वभाव का व्यक्ति था तथा गांव-गांव घूमकर खिलौने बेचने का काम करता था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वहीं मृतक की पत्नी ने बताया कि वे रोज की तरह घर से निकले थे, लेकिन इस बार लौटे नहीं. इस संबंध में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).