सीवान : ट्रक से कुचलकर स्कूली बच्चे की मौत, पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को किया जब्त
सीवान || जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बाजार स्थित प्रखंड मुख्यालय के पास प्राइवेट स्कूल जा रहे एक सात वर्षीय छात्र की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. घटना को देख स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जब्त कर लिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौतन बाजार निवासी सतेन्द्र प्रसाद का सात वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी सुबह 9 बजे के आसपास सीमावर्ती गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल की बस में बैठकर स्कूल जा रहा था. नौतन प्रखंड मुख्यालय के पास बस से उतरकर एक स्टेशनरी दुकान से पेंसिल खरीदा और फिर से वापस बस में चढ़ने के लिए जाने लगा, तभी दूसरी ओर से आ रहे ट्रक की चपेट आ गया, जिससे गंभीर रूप घायल हो गया. जिसके बाद घायल बच्चे को इलाज के लिए नौतन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाय गया, जहां चिकित्सकों ने सी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सीवान लाने पर वहां के चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया, लेकिन गोरखपुर के कूड़ा घाट पहुंचते-पहुंचते बच्चे ने दम तोड़ दिया.
वहीं नौतन थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार ने बताया कि ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए प्रखंड प्रमुख मीरा देवी, उप प्रमुख प्रसिद्ध कुमार एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने उचित मुआवजे की मांग की है. (ब्यूरो रिपोर्ट).