Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के बालापुर में महावीरी मेले को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के बालापुर में रविवार को लगने वाला महावीरी मेले के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शनिवार को बालापुर के देवराज सिंह मार्केट में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार व अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने संयुक्त रूप से की. साथ में पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहें.

बैठक में मेले के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली-पानी की आपूर्ति तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती पर विस्तार से चर्चा की गई. बीडीओ सदीप कुमार व अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने कहा कि मेले के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.मुखिया मुन्ना यादव, व पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शंभू शर्मा ने प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. अधिकारियों ने अपील की कि मेले में आने वाले श्रद्धालु और ग्रामीण शांति व सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें.

वहीं प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मेले के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शांति-सौहार्द बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे. मौके पर बालापुर पंचायत के दोनो समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.