सीवान : बड़हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में मनाया गया शहीद दिवस, महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजली
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में हर साल की भांति शुक्रवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा.
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी. यह दिन उनके बलिदान को स्मरण करने और अहिंसा, सत्य एवं देशसेवा के उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश देता है. कार्यक्रम के माध्यम से सभी ने गांधीजी के विचारों पर चलने का संकल्प लिया.
मौके पर अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक बाबू लाल राम, अंचल लिपिक चंदन कुमार, रबी कुमार, शंभू शरण अकेला, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, अकीबुल हक, आईटी सहायक नूर अफसा अंसारी, प्रिंस कुमार, ओम केश कुमार, अंचल अमीन राजेश कुमार, सरपंच विनोद कुशवाहा, कांग्रेस नेता आजाद अहमद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).