सीवान : लकड़ी में लगने वाला महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण संपन्न, प्रशासन रहा चौकस

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के लकड़ी बाजार में लगने वाला प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा मेला मंगलवार की देर रात में शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. मेले में दूर-दराज़ से हजारों श्रद्धालु एवं ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी.

इस अवसर पर कुल आठ अखाड़ों की टीमों ने अपना-अपना कौशल और पारंपरिक करतब प्रस्तुत किया. इन अखाड़ों में लकड़ी बाजार, नुराहता, अंबेडकर नगर, टोला गुलाम गौस, लकड़ी दरगाह गडहा, लकड़ी दरगाह, माली टोला सहित अन्य स्थानीय अखाड़ा शामिल थे. अखाड़ों के बीच बाजीगरी और करतब देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ ही मेले की गतिविधियों पर अधिकारियों की पैनी नज़र बनी रही. भीड़-भाड़ तथा संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी लगातार गश्त करते रहे. प्रशासन की सजगता और ग्रामीणों के सहयोग से मेला सकुशल संपन्न हो सका.
मौके पर एसडीएम आशुतोष कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ संदीपकुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. वहीं मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सांसद प्रतिनिधि वाल्मीकि प्रसाद गुप्ता, लकड़ी मुखिया प्रतिनिधि श्रीराम प्रसाद, मुखिया संजय प्रसाद, श्रद्धानंद राम, सुरेंद्र प्रसाद, गौतम साह, गामा पंडित सुदर्शन साह, मोतीलाल, बाबा बजरंगी तिवारी, दीना लाल शर्मा, महादेव प्रसाद, ध्रुव जी प्रसाद, सुरेश राम सहित अन्य लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).