Abhi Bharat

सीवान : लायंस क्लब इंटरनेशनल की एक और इकाई लायंस क्लब ऑफ सीवान ग्रेटर का गठन, मो सादिक बने क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां लायंस क्लब इंटरनेशनल की लायंस क्लब सीवान के बाद एक अन्य इकाई लायंस क्लब ऑफ सीवान ग्रेटर का गठन हुआ है. जिसका क्लब नंबर 189916 है. लायंस क्लब सीवान के सदस्य रहे युवा पत्रकार मोहम्मद सादिक़ को इस क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट की ज़िम्मेदारी दी गई है.

शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मो सादिक ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सीवान में लायंस क्लब इंटरनेशनल के नए क्लब “लायंस क्लब ऑफ सीवान ग्रेटर” का शुभारंभ हो चुका है. और मैं अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर सीवान में समाज सेवा के नए दौर की शुरुआत करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि हमारी टीम में वाइस प्रेसिडेंट रूपल आनंद, सेक्रेटरी डॉ मोहम्मद मुमताज़ अहमद, जॉइंट सेक्रेटरी पंकज कुमार और ट्रेजरार तहसीन किबरिया शामिल हैं. इसके अलावा, छः अन्य सदस्यों को विभिन्न चेयरपर्सन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

बता दें कि लायंस क्लब ऑफ ग्रेटर सीवान के अस्तित्व में आते हीं क्लब में 26 सदस्य शामिल हुए है. सभी ने एक मत से एक साथ मिलकर सीवान के विकास के लिए काम करने की घोषणा की. वहीं मो सादिक ने बताया कि हमारा उद्देश्य ज़मीनी स्तर पर ज़रूरतमंद लोगों की मदद करना है, न कि केवल दिखावा करना. हम शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक कल्याण जैसे क्षेत्रों में काम करने की योजना बना रहे हैं. हमें विश्वास है कि हमारे प्रयासों से सीवान के लोगों को लाभ होगा और हमारे शहर का विकास होगा. उन्होंने मीडियाकर्मियों को भी इस अच्छे प्रयास में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि हम सब मिलकर सीवान को एक बेहतर मुकाम पर ले जाने के लिए काम करें. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply