Abhi Bharat

सीवान : मैरवा के झरही नदी से मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

सीवान || जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के झरही नदी में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी स्वर्गीय अली हुसैन के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना अंसारी के रूप में की गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मैरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि छठ पूजा के दिन मुन्ना अंसारी छठ घाट पर नहाने के दौरान डूब गए थे. परिजन चार दिनों से लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अंततः उन्होंने नौतन थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी.आज सुबह जब स्थानीय ग्रामीण झरही नदी की ओर गए, तो उन्होंने पानी में तैरता हुआ शव देखा.

वहीं सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे, जहां शव की पहचान की गई. शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घर में मातम छा गया. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह मामला डूबने से हुई मौत प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो सकेगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply