Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में दूसरे दिन भी चला बुलडोजर, प्रशासन सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए सख्त

सीवान || जिले के बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र को जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रशासन ने शनिवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा. अंचल अधिकारी सरफराज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार तथा नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शीला कुमारी के नेतृत्व में जामो रोड, हॉस्पिटल रोड समेत कई स्थानों पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई. अभियान के दौरान थाना अध्यक्ष छोटन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल मौके पर तैनात रहें.

प्रशासन की सख्ती का असर यह रहा कि अधिकांश दुकानदारों ने दुकान के आगे किए गए शेड और अवैध निर्माण पहले ही हटा लिए थे. वहीं, बचे हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने अपने स्तर से ढहाया और संबंधित लोगों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी भी दी. सीओ सरफराज अहमद, बीडीओ संदीप कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शीला ने स्पष्ट रूप से कहा कि बड़हरिया को हर हाल में जाम मुक्त बनाया जाएगा और सरकार के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा.

बता दें कि प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है. वहीं आम लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया है. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.