सीवान : भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने मृतक प्रोटीन सप्लिमेंट सप्लायर के परिजनों से मुलाकात कर दी सांत्वना
सीवान || शहर के फतेहपुर निवासी प्रोटीन सप्लिमेंट सप्लायर सन्नी बांसफोर की पिछले दिनों हुई निर्मम हत्या के बाद बुधवार को भाजपा के पश्चिमी जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने उसके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. उन्होंने परिजनों आश्वासन दिया कि परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के साथ ही नौकरी दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे.
बता दें कि सोमवार को पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेया चट्टी से प्रोटीन सप्लिमेंट सप्लायर सन्नी बांसफोर की निर्मम हत्या कर बोरी में बंद कर पानी में फेंकी गई लाश बरामद की थी. सन्नी रविवार से ही अपने घर से लापता था. वहीं मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हुसैनगंज स्थित एक जिम संचालक रईस खान को हत्या का आरोपी बताया. घटना के बाद से जिम संचालक रईस खान फरार बताया जा रहा है.
वारदात का खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को नगर थाना में एक महिला ने अपने पति सन्नी बांसफोर की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. मामले की तहकीकात के दौरान हुसैनगंज के सरेया चट्टी के पास एक संदिग्ध स्कूटी लावारिस हालत में मिली. परिजनों ने स्कूटी की पहचान की. इसके बाद पास की नदी से एक बोरे में बरामद शव की पहचान सन्नी बांसफोर के रूप में हुई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं जांच आगे बढ़ने पर पुलिस की टीम हुसैनगंज स्थित जिम संचालक रईस खान के जिमखाना पहुंची. वहां कंबल और दीवार पर खून के निशान मिले, जिससे अंदेशा होता है कि सन्नी की हत्या जिम में ही की गई. पुलिस का आरोप है कि रईस खान अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर शव को दूर ले जाकर फेंक आया, ताकि किसी को शक न हो. मौके पर पहुंची एफएसएल और एसआईटी की टीम ने कई अहम सुराग जुटाए हैं. मृतक का मोबाइल ट्रेस किया जा रहा है. वहीं पुलिस की चार टीमों द्वारा रईस खान और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है, लेकिन सभी आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. मृतक सन्नी बांसफोर भाजपा नेता गोबिंद बांसफोर का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है. (ब्यूरो रिपोर्ट).