Abhi Bharat

सीवान : दाहा नदी में नहाने गया युवक डूबा, गांव में छाया मातम

सीवान || जिले के बरहन पंचायत से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां दाहा नदी में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बरहन निवासी चंद्रशेखर प्रसाद के पुत्र अर्जुन उर्फ़ अंकित के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह घर का इकलौता चिराग था.

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे अर्जुन अपने चार दोस्तों के साथ दाहा नदी में नहाने गया था. नहाते समय चार में से तीन युवक सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन अर्जुन गहरे पानी में डूब गया. घटना की सूचना मिलते हीं ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया संतोष यादव के नेतृत्व में काफी मशक्कत के बाद उसके शव को नदी से बाहर निकाला. परिजन और ग्रामीण उसे तत्काल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. मुखिया और ग्रामीणों ने प्रशासन से आपदा प्रबंधन विभाग के तहत मुआवजा राशि शीघ्र प्रदान करने की अपील की है, ताकि पीड़ित परिवार को इस कठिन समय में कुछ राहत मिल सके. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply