Abhi Bharat

सीवान : गरीब रथ ट्रेन में यात्री का छूटा ट्राली बैग, आरपीएफ ने किया यात्री के सुपुर्द, यात्री ने आरपीएफ को दिया धन्यवाद

सीवान || जिले में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने एक बार फिर से अपने कर्तव्य की मिसाल पेश की है, जहां गरीब रथ ट्रेन में यात्री के छुटे हुए ट्राली बैग को आरपीएफ ने यात्री को खोज उसक सुपुर्द किया.

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से सूचना प्राप्त होने पर कि गाड़ी संख्या 12204 के कोच संख्या जी-9 के बर्थ नंबर 7 पर एक यात्री गोविंद पटेल का ट्रॉली बैग छूट गया है. उक्त गाड़ी के सिवान स्टेशन पर पहुंचने पर ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल बिंदेश्वर सह गोंड तथा कांस्टेबल जेपी यादव रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान द्वारा उक्त गाड़ी को अटेंड कर उक्त कोच से ट्रॉली बैग को बरामद किया गया तथा इसकी सूचना कंट्रोल एवं यात्री गोविंद पटेल पिता चंद्रमा प्रसाद निवासी ग्राम रानी गंगाचक पोस्ट मझौली राज थाना सलेमपुर जिला देवरिया को दी गई.

जिसके बाद गुरुवार को ही उक्त यात्री जिनका यात्रा के बाबत विवरण पीएनआर नंबर 293635 1435 गाड़ी संख्या 1 2204 गरीब रथ एक्सप्रेस कोच संख्या G9 बर्थ संख्या 7 जो दिल्ली से देवरिया तक यात्रा कर रहे थे, देवरिया में भूल बस अपनी ट्रॉली बैग को छोड़कर ही उतर गए, पोस्ट पर उपस्थित हुए. जिसके बाबत पाली प्रभारी ड्यूटी में तैनात उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय द्वारा डायरी लेखक कांस्टेबल नीरज कुमार पांडे के समक्ष फर्द सुपुर्दगिनमा तैयार कर तथा यात्री द्वारा बताए गए बैग में रखे सामानों का मिलान कर सही पाए जाने पर यात्री के यात्रा टिकट की छाया प्रति तथा उनके आधार कार्ड की छाया प्रति प्राप्त कर यात्री को उक्त ट्राली बैग ठीक-ठीक सुपुर्द किया गया. बैग की अनुमानित कीमत करीब 5000 रुपए आंकी गई. यात्री अपना खोया सामान पाकर अति प्रसन्न हुआ तथा आरपीएफ को धन्यवाद दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply