Abhi Bharat

सीवान : महादेवा थाना क्षेत्र में भीषण आग, तीन घर जलकर राख

सीवान || जिले से नदी खबर है, जहां महादेवा थाना क्षेत्र के बरैया टोला में 19 और 20 तारीख की दरमियानी रात भीषण आग लगने की घटना में तीन घर जलकर पूरी तरह राख हो गए. आग की इस भयावह घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

मिली जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत मनोज शाह के झोपड़ीनुमा घर से हुई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उनके घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में स्थित बबन साह की झोपड़ी भी इसकी चपेट में आ गई, जिससे उनके घर का सारा घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया.
आग की चपेट में अली हसन अंसारी का मकान भी आ गया. इस घटना में उनके घर में रखा पंखा, सोफा, मिरर, खिड़की समेत अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचतीं तो आसपास के कई अन्य मकान भी आग की चपेट में आ सकते थे. घटना के बाद पीड़ित परिवारों में भारी नुकसान को लेकर चिंता का माहौल है. प्रशासन से पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की जा रही है. (सीवान से लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply