कैमूर : यूजीसी कानून वापस लेने की मांग को लेकर रामगढ़ में युवाओं ने निकाला विरोध मार्च
कैमूर/भभुआ || जिले के रामगढ़ नगर में युवाओं का गुस्सा सड़कों पर साफ नजर आया. यूजीसी कानून को वापस लेने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में युवाओं ने दुर्गा चौक से जीबी कॉलेज तक जोरदार मार्च निकाला. यह जुलूस रामगढ़ बाजार के दुर्गा चौक से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जीबी कॉलेज परिसर तक पहुंचा. जहां मार्च के दौरान युवाओं ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी की. यूसीजी कानून वापस लो, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करो जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.

प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि यूजीसी कानून से छात्रों और युवाओं के भविष्य पर नकारात्मक असर पड़ेगा. उन्होंने सरकार से इस कानून को तुरंत वापस लेने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. हालांकि जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, वहीं मौके पर रामगढ़ थाना की पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा और स्थिति पर नजर बनाए रखी.
प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा कि रामगढ़ में आज का यह युवा मार्च साफ संकेत दे रहा है कि यूसीजी कानून को लेकर असंतोष लगातार बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है. इसलिए हमलोग सरकार से मांग करते हैं कि इस यूजीसी कानून को वापस लिया जाए, अन्यथा हम युवा आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).