कैमूर : दो चचेरे ससुर ने बहु के साथ की मारपीट, पीड़िता ने महिला थाना में दिया आवेदन
कैमूर/भभुआ || जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के जामुआंव गांव में दो चचेरे ससुरों ने बहु के साथ मारपीट की और गली में घसीट घसीट कर पीटा. वहीं पीड़ित बहु ने दोनों के खिलाफ महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. फ़िलवक्त , महिला थाना की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
वहीं महिला थाना पहुंची पीड़िता भभुआ थाना क्षेत्र के जामुआंव गांव निवासी विपुल पांडेय की पत्नी वर्षा पांडेय ने बताया कि 18 जनवरी को 9 बजे जब मेरे पति घर पर नहीं थे तो मेरे चचेरे ससुर अजय पांडेय और लुलु पांडेय मेरे घर आए और दरवाजा खट खटाया. जब मैने दरवाजा खोला तो वे लोग मेरे पति के बारे में पूछने लगें कि विपुल पांडेय कहां है, जब मैने कहा कि वह घर पर नहीं हैं तो दोनों मुझे गाली देने लगें. जिसका मैने विरोध किया तो दोनों मुझे मारने लगें. इस दौरान मै बेहोश हो गई जिसके बाद भी वह लोग मुझे मारते हुए और घसीटते हुए गली में ले गए, जब मेरे पति वहां पहुंचे तो उन्हें भी लाठी डंडा से मारने लगें. जिसके बाद हम दोनों किसी तरह जान बचाकर अपने घर में भागें. इस दौरान मेरे गले में का सोने का चैन भी तोड़ दिए, जिसका आधा टुकड़ा मिला है आधा नहीं मिला है.

पीड़िता ने महिला थाना में दोनों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराते हुए कि दोनों ससुरों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले को लेकर महिला थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).