कैमूर : 20 हजार रुपये रिश्वत लेते भूमि, संरक्षण-सह-परियोजना क्रियान्वयन इकाई के दो अधिकारियों को एसवीयू ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, पीएमकेइसवाई योजना के बकाया भुगतान में मांगी थी घूस
कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने गुरुवार को भूमि, संरक्षण-सह-परियोजना क्रियान्वयन इकाई, भमुआ के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी रविशंकर राम, सहायक निदेशक एवं अंजनी कुमार, अभियंत्रण विशेषज्ञ, दोनों ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (WDC-PMKSY 2.0) के तहत किए गए कार्यों के बकाया बिल भुगतान के लिए किसानों से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.

शिकायतकर्ता उमेश कुमार पिता-श्रधनाथ सिंह, गांव-गम्हरियां, थाना-अधौरा, जिला-कैमूर,एवं अरविंद कुमार पिता-राजेश्वर सिंह, गांव-कलहूंआ, थाना-अहौरा ने विशेष निगरानी इकाई, पटना में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपियों ने किसानों को धमकाया कि 20 हजार रुपये नहीं दिए तो बकाया राशि नहीं मिलेगी. शिकायत की सत्यापन के बाद SVU ने ट्रैप लगाया. 29 जनवरी 2026 को रविशंकर राम ने रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए.मौके पर मौजूद टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया गया. अपर पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार ने इसकी पुष्टि की. विशेष निगरानी इकाई के एसपी चंद्रभूषण के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की. आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की जांच जारी है. यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है. किसानों के हित में ऐसी योजनाओं का दुरुपयोग रोकने के लिए सतर्कता जरूरी है.
बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब भूमि संरक्षण विभाग में घूसखोरी का मामला प्रकाश में आया है. कैमूर पहाड़ी पर ऐसे सरकारी योजनाओं के लाभ देने को लेकर सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा लाभुक से कमीशन के बाद हीं लाभ देते है. कितने लाभुक घुस दे कर चुप हो जाते हैं, वही कई लाभुक इसका विरोध करते हैं और कार्रवाई भी कराते हैं. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).