कैमूर : भभुआ में दिन-दहाड़े गोली मारने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, एक खोखा और कट्टा बरामद

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां भभुआ शहर के एकता चौक के समीप वार्ड संख्या 14 में बैठे एक युवक को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करनेवाले बदमाश दानिश आलम उर्फ शेरू को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और कारतूस भी बरामद किया है.
गिरफ्तार बदमाश छावनी मुहल्ला का रहनेवाला इस्लाम इद्रीशी का बेटा शेरू उर्फ मो दानिश आलम बताया जाता है. आरोपी के पास से पुलिस ने युवक के हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा, कारतूस और मधुरान गृह के गली से हत्या में प्रयुक्त कारतूस का खोखा बरामद किया है.
इस मामले में गुरुवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर एसपी हरिमोहन शुक्ल ने बताया कि बुधवार को दोपहर वार्ड संख्या 14 में वार्ड संख्या 15 निवासी रामलाल मल्लाह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के अभियुक्त दानिश आलम उर्फ शेरू को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त कट्टा और दो कारतूस सहित हत्या में प्रयुक्त कारतूस का खोखा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों पूर्व से परिचित थे और उनके बीच पैसे का विवाद चल रहा था. घटना के एक दिन पहले भी लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हुआ था जिसके आक्रोश में आकर आरोपी शेरू ने रामलाल की गोली मारकर बुधवार को हत्या कर दी थी. इस मामले में पकड़े गये आरोपी पर स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द सजा दिलवाने का प्रयास किया जायेगा. एसपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पहले भी एक हत्या व लूट की घटना में शामिल था. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).