Abhi Bharat

कैमूर : तालाब में हाथ पैर धोने गए 28 वर्षीय किसान की डूबने से हुई मौत

कैमूर/भभुआ || जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदुरना में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां खेत में काम करने के बाद तालाब में हाथ पैर धोने के दौरान पैर स्लिप कर जाने के कारण तालाब में डूब कर युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय अभिषेक कुमार पिता स्वर्गीय राधेश्याम सिंह ग्राम मदुरना के निवासी के रुप में हुई है.

मामले में ग्राम पंचायत मदुरना के पूर्व मुखिया प्रभु नारायण सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अभिषेक कुमार खेती-बाड़ी का काम करते थे. शुक्रवार की दोपहर बाद लगभग 3 बजे के करीब खेत से काम करके लौटे और घर के सामने ही स्थित एक छोटे से तालाब में पैर हाथ धोने लगे, उस दौरान पैर स्लिप कर जाने के कारण वह तालाब में डूब गए. घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिस कारण से किसी को जानकारी नहीं हो सकी. लगभग एक घंटे के बाद उधर बच्चे घूमने गए तो तालाब में एक शव उपलाया हुआ देखा गया, जिस पर बच्चे शोर मचाने लगे. जब स्थानीय लोगों के सहयोग से संबंधित व्यक्ति को तालाब से निकाला गया तो उनकी पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई. इसके बाद इसकी सूचना चैनपुर सीओ एवं चैनपुर थाने को दी गई और चैनपुर सीएचसी लाया गया, जहां जांच के क्रम में चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.

मृतक अभिषेक कुमार अपने दो भाइयों में सबसे बड़े थे. चार वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी. एक दो वर्ष का लड़का है. अचानक हुए इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है.
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि तालाब में डूबने से युवक के मौत की पुष्टि चैनपुर सीएचसी में जांच के क्रम में हुई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ अनिल कुमार सिंह के द्वारा बताया गया घटना की सूचना मिली है, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामले से संबंधित अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply