Abhi Bharat

गोपालगंज : जिले में चुनावी माहौल को लेकर पुलिस मुस्तैद, बैकुंठपुर चलाया गया सर्च अभियान

गोपालगंज || बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर रविवार को जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दीघवा दुबौली स्थित डाक बंगला मोड़ पर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया.

बता दें कि बैकुंठपुर थाना पुलिस चुनाव को लेकर काफी मुस्तैद है और लगातार सर्च अभियान पर लगी हुई है. रविवार को डाक बंगला मोड़ सहित राजा पट्टी, कोठी, ब्लॉक मोड़ तमाम जगहों पर काफी फोर्स की तैनाती की गई है और जगह-जगह पर सर्च अभियान के साथ वाहन चेकिंग किया जा रहा है. मौके पर सब इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में या अभियान चलाया गया ताकि क्षेत्र में शांति अमन का माहौल बना रहे.

यह सर्च अभियान दीघवा दुबौली मार्केट होते हुए स्टेशन रोड होते हुए तमाम जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि दीपावली छठ पूजा और चुनावी माहौल शांत रहे. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply