Abhi Bharat

गोपालगंज : राम जानकी पथ पर पिकअप और तीन पहिया ठेला की जोरदार टक्कर, ठेला चालक गंभीर रूप से घायल

गोपालगंज || जिले के एनएच-227A राम जानकी पथ पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मड़वा ढाला के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन और तीन पहिया ठेला के बीच जोरदार टक्कर हो गई एमएम इस हादसे में तीन पहिया ठेला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ठेला सड़क पर पलट गया और चालक दूर जा गिरा. वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सड़क पर कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित हुआ. आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को सड़क से उठाया और तत्काल इलाज के लिए बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज जारी है. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायल चालक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव निवासी मजिस्टर साह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह ठेला लेकर अपने काम से कहीं जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया. साथ हीं दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि पिकअप चालक की लापरवाही या तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी या नहीं. वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मड़वा ढाला के आसपास सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, क्योंकि इस इलाके में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. वहीं पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित गति सीमा का पालन करें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply