Abhi Bharat

गोपालगंज : घर से भटकी मानसिक रूप से कमजोर युवती श्रीपुर थाना क्षेत्र में मिली, पहचान के लिए पुलिस ने की अपील

गोपालगंज || जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्र बतरहा गांव में एक गुमशुदा युवती के मिलने से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त युवती भटकते हुए इस क्षेत्र में पहुंची थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर श्रीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को सुरक्षित अपने संरक्षण में ले लिया.

पुलिस के अनुसार, युवती की मानसिक स्थिति सामान्य प्रतीत नहीं हो रही है. वह फिलहाल अपना नाम, पता अथवा किसी प्रकार की पारिवारिक जानकारी देने में असमर्थ है. इसी कारण उसकी पहचान और परिजनों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है. सुरक्षा और देखभाल को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने उसे थाना परिसर में सुरक्षित रखा है तथा आवश्यक मानवीय सहायता प्रदान की जा रही है.

वहीं श्रीपुर थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार ने इस संबंध में आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस युवती को पहचानता हो या उसके परिवार से संबंधित कोई जानकारी रखता हो, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें. उन्होंने कहा कि यह एक मानवीय मामला है और समाज के सहयोग से ही युवती को उसके परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाया जा सकता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना देने वालों की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी. पहचान संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना मोबाइल नंबर +91 90318 27293 पर दी जा सकती है. पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि युवती के परिजनों का पता लगाया जा सके और उसे सुरक्षित रूप से घर वापस भेजा जाए. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस खबर को अधिक से अधिक साझा करें, ताकि जल्द से जल्द युवती की पहचान हो सके. यह समय संवेदनशीलता और सहयोग का है, जिससे एक परिवार को फिर से मिलाया जा सके. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply