गोपालगंज : मुसेहरी बाजार में दुकान में लगी भीषण आग, दुकान का सारा सामान जलकर राख
गोपालगंज || जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के मुसेहरी बाजार में बुधवार की देर रात एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया.
वहीं आग लगते ही पूरे इलाके में अफ़रा-तफ़री मच गई. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
वहीं आगलगी की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की टीम भी पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलवक्त, विजयीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).