Abhi Bharat

जीरादेई के भैसा खाल में आम सभा आयोजित, सांसद ओपी यादव व जिप अध्यक्ष संगीता देवी ने की शिरकत

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के जीरादेई प्रखंण्ड स्थित बढ़ेया पंचायत के भैसा खाल गांव में बुधवार को आमसभा का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव और जिप अध्यक्ष संगीता देवी ने सयुंक्त रूप से किया. जबकि मच संचालन मंजेश कुमार सिंह ने किया.

इस मौके पर सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है. प्राचीन काल से ही भारत शिक्षा का हब रहा है. जहाँ देश-विदेश के छात्र आकर तक्षशिला व नालंदा में शिक्षा ग्रहण करते थे. सांसद ने कहा कि समाज की सेवा ही नारायण की सेवा है व इसमें मुझे बहुत शकुन मिलता है. उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को विस्तार से लोगो को समझाया. वहीं सांसद ने छठ घाट के निर्माण के लिये  सात लाख की राशि देने का आश्वाशन दिया. वहीं जिला पार्षद अध्यक्षा संगीता देवी ने कहा कि इस गांव में उच्च विद्यालय के लिये प्रस्ताव भेजा जायेगा. उन्होंने इस गांव के विकास के लिये हर संभव मदद करने का भरोसा दिलायी. प्रखंण्ड विकास पदाधिकारी शशिशेखर ने कहा कि   भैसा खाल गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराने का प्रस्ताव भेजा गया है. सीओ सत्येन्द्र चौधरी ने बताया कि इसके लिये जमीन उपलब्ध करा दिया गया है.

आम सभा में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह, जिला पार्षद प्रमोद कुमार, दुर्गावती देवी, भाजपा नेता विनोद तिवारी, मुखिया सुभाष शर्मा, सुभाष प्रसाद पटेल मुन्ना सिंह, समाज सेवी अनिल सिंह, अवधेश सिंह, जेएसएस अजित सिंह, बीसीओ नवल किशोर रजक, पीओ अमित नारायण, उपेंद्र उपाध्याय, कलिंदर सिंह, विपिन उपाध्य, बीईओ शम्शी अहमद, कामेश्वर राम, रामेश्वर सिंह, सुशिल सिन्हा आदि  उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.