सीवान : आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, गोरखपुर रेफर

सीवान में सोमवार को आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गयी. घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के सिंह ही नहर पुल के पास की है. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया.

घायल युवक की पहचान जीरादेई निवासी राजेश नामक युवक के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर कुछ लोग ही नहर के पास इकट्ठा थे और फिर किसी बात को लेकर उनलोगों में आपसी विवाद हुआ. जिसके बाद से एक ने गोली चलाई और राजेश को गोली लग गई. जिसके बाद राजेश जख्मी हो गया.
वहीं गोली की आवाज सुनने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत थाना को सूचना दिया और घायल युवक को सीवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर उसके प्राथमिक के बाद उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया. फिलवक्त, जीरादेई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर गोली मारने वाले व्यक्ति की शिनाख्त में जुटी हुई है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.