सीवान : संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत

सीवान में लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के करौली मां भवानी मंदिर मोड़ स्थित वार्ड संख्या 2 के मूल निवासी बच्चा पांडेय के पुत्र 28 वर्षीय मोहन कुमार पांडेय की शुक्रवार की अहले सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, मोहन पांडेय बीती रात अपने दोस्तों के संग शराब पीकर घर वापस लौटा था और घर में किसी बात को लेकर अनबन हो गई और आपस में जमकर घर के परिजनों से झड़प भी हुई. उसके बाद नाराज मोहन पांडेय ने घर में रखे जहरीली कीटनाशक लिक्विड का सेवन कर लिया. जिससे उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजन नवीगंज निजी क्लीनिक ले गए, जहां चिकित्सकों ने स्थिति देखते हुए अन्यत्र ले जाने की सलाह दी. उसके बाद परिजन नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति चिंताजनक देते हुए सीवान अथवा पटना ले जाने की सलाह दी. वापस लौटने के क्रम में ही शुक्रवार की अहले सुबह उसकी मौत हो गई. जिसे परिजनों द्वारा साक्ष्य मिटाने की नियत से उसका परौली गंडक नहर पर दाह संस्कार कर दिया गया.

वहीं इस घटना को लेकर परौली गांव में तरह-तरह की चर्चा परवान पर है. बता दें कि उसकी शादी विगत छः वर्ष पूर्व हुई थी. पत्नी इंदु देवी उर्फ प्रियांशु देवी, माता कोशीला देवी उर्फ सुशीला देवी, पिता बच्चा पांडेय, बड़े भाई मुरारी पांडेय, छोटा भाई रवि कुमार पांडेय, कन्हैया पांडेय और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल, ओपी पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच तेज कर दी गई है, शीघ्र उक्त मौत मामले का खुलासा हो जाएगा. (धनेश सिंह की रिपोर्ट).
Comments are closed.