सीवान : महाराजगंज में जीएनएम एवं पारामेडिकल प्रशिक्षण संस्थान के उद्घाटन बैनर पर जदयू विधायक का नाम नहीं होने से कार्यकर्त्ताओं ने किया हंगामा
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं पर गठबंधन धर्म और प्रोटोकॉल का पालन नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया वहीं सूबे के स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ नारेबाजी भी की.
बता दें कि की शनिवार को महाराजगंज में नव निर्मित जीएनएम एवं पारामेडिकल प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास भवन का उद्घाटन था. जिसके लिए बतौर मुख्यातिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कार्यक्रम आयोजित था. पूर्व निर्धारित इस कार्यक्रम में शिरकत करने जब जथानीय जदयू नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पहुंचे तो मंच पर लगे उद्घाटन के बैनर फ्लैक्स को देख भड़क उठे. पूरे बैनर में कहीं भी स्थानीय जदयू विधायक हेमनारायण सिंह का नाम नही था.
बैनर में अपने विधायक का नाम नहीं देख जदयू कार्यकर्त्ता और विधायक हेमनारायण सिंह के समर्थक आपे से बाहर हो गए और बैनर में नाम नहीं होने को लेकर हंगामा करना शुरु कर दिया. जदयू कार्यकर्त्ताओं का आरोप था कि बैनर में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अलावें महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सीवान सांसद कविता सिंह, दरौंदा के निर्दलीय विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह का नाम दिया गया था लेकिन महाराजगंज के वर्त्तमान जदयू विधायक का नाम कहीं नहीं था. इसके लिए उन्होंने भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ-साथ कार्यक्रम के आयोजकों पर प्रोटोकॉल का उलंघन करने और गठबंधन धर्म का पालन नहीं किये जाने का दोषारोपण भी किया.
जदयू कार्यकर्त्ता बहुत देर तक बैनर को हटाकर नया बैनर बनवाकर लगाने की मांग करते रहें लेकिन जब उनकी बातों को किसी ने तबज्जो नहीं दिया और कार्यक्रम में मौजूद कुछ स्थानीय पत्रकारों ने उन्हें शांत रहने की नसीहत देने लगे तो जदयू कार्यकर्त्ता उद्घाटन कार्यक्रम का बायकॉट कर वहां से बाहर निकल आएं. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.