Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में पुलिस सप्ताह के अवसर पर महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

सीवान के बड़हरिया में शुक्रवार को पुलिस सप्ताह के “खेलो बिहार पुलिस के साथ” बैनर तले बड़हरिया प्रखंड खेल मैदान में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में महिला पुलिस टीम मदर टेरेसा खुदाई बारी हुसैनगंज एवं सद्भावना महिला पुलिस टीम सीवान के बीच खेला गया.

मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से हुई. सर्वप्रथम खेल के आयोजक थानाध्यक्ष बड़हरिया प्रवीण प्रभाकर, अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश ने थाने के तमाम पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों संग मिलकर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया और दोनों ही टीमों को शानदार प्रदर्शन की अग्रिम शुभकामनाएं दी. इसके तुरंत बाद निर्णायक मंडली की ओर से विसिल बजाई गई और खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट कप पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से एक दूसरे को मात देने का प्रयास शुरू कर दिया.

वहीं महिला पुलिस टीम मदर टेरेसा की ओर से जर्सी नंबर 10 नेहा कुमारी ने पहला गोल दागा, खेल मैदान के चारों तरफ एकत्रित खेल प्रेमियों ने पहले गोल पर तालियां बजाकर टीम का उत्साह बढ़ाया. इसी बीच पांच मिनट के भीतर पुनः जर्सी नंबर 10 नेहा ने ही दूसरा गोल भी मार खेल को और रोमांचक बना दिया. खेल दूसरे हाफ में सद्भावना महिला सीवान के खिलाड़ियों द्वारा लगातार गोल दागने हेतु प्रयास किया जा रहा था. परंतु मदर टेरेसा के खिलाड़ियों द्वारा विपक्षी टीम को गोल मारने तो दूर बल्कि नजदीक तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा था. खेल के अंतिम दौर में सद्भावना सीवान एक गोल दाग लाज बचाने में कामयाब रहा, मगर जीत मदर टेरेसा खुदाई बारी हुसैनगंज की हुई. शानदार टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया.

वहीं सभी खिलाड़ियों को एसडीपीओ सीवान जितेंद्र पांडेय, थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर द्वारा संयुक्त रुप से रनर और विनर कप देकर सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट के दौरान कमेंटेटर के तौर पर इरफान खान, लालबाबू, निर्णायक के तौर पर नेयाज अहमद समेत दो अन्य लोग मौजूद थे, जबकि टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार वर्मा, राजेश कुमार, राजकुमार कश्यप, सैयद हुसैन, शैलेश कुमार, फारूक अंसारी, शैलेंद्र कुमार राय, सहित पुलिस कर्मी उपेंद्र कुमार, सूर्य प्रकाश, तारीफ अहमद, आदि के साथ दर्जनभर सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.