सीवान में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, आधा दर्जन लोग घायल
अमीत गुप्ता
सीवान में गुरूवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो टोले के लोगों के बीच जमकर हिंसक झड़प हो गयी. जिसमे दोनों पक्षों को मिलाकर आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हकाम गाँव की है.
बताया जाता है की महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हकाम गाँव के यादव टोला के अवधेश यादव और कोईरी टोला के तेगा प्रसाद के बीच जमीं विवाद को लेकर काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी. तीन दिन पहले यादव टोला के अवधेश यादव के घर की एक युवती शौच करने खेत में गयी थी तो खेत को अपना बताते हुए तेगा प्रसाद के घार्वालो ने युवती और उसके भाई के साथ मारपीट की थी. इस मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा महादेवा ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे पीड़ित पक्ष काफी नाराज चल रहा था. वहीं दुसरे पक्ष का मनोबल और बढ़ गया.
गुरूवार को अचानक से कोईरी टोला के तेगा प्रसाद अपने आदमियों के साथ यादव टोला निवासी अवधेश यादव के घर पर हमला बोल दिया. और गोलीबारी करते हुए अवधेश यादव के घर के लोगो की जमकर पिटाई कर डाली. जिसमे सुधीर यादव, सीमा कुमारी, पूजा यादव और अवधेश यादव चोटिल हो गये. वहीं सुधीर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी ओर कोईरी टोला के भी दो लोगों के घायल होने की सुचना है जिनका किसी निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है.
घटना के बाद से पुरे गाँव में तनाव व्याप्त हो गया है और दोनों तोले के लोगो के बीच भिडंत की आशंका बढ़ गयी है. जिसके मद्देनजर गाँव में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
Comments are closed.