Abhi Bharat

सीवान : रजनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सीवान में हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली, चिकित्सको व स्वस्थ्यकर्मियो की अनुपलब्धता तथा प्रशासनिक उदाशीनता से क्षुब्ध ग्रामीणों ने बुधवार को दरौंदा विधानसभा प्रत्याशी शारदा रमण द्विवेदी के नेतृत्व में एसएच 89 पर आगजनी करते हुये सड़क जाम कर दिया. जिससे सुबह करीब आठ बजे से अपराह्न 12 बजे तक कुल चार घंटे तक स्टेट हाइवे 89 पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा.

बता दें कि रजनपुरा से कठताल तक तथा रजनपुरा से सेमरी तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें देखी गई. वहीं सड़क जाम की सूचना पर अंचलाधिकारी हसनपुरा प्रभात कुमार, बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार दलबल के साथ सड़क जाम वाले स्थल पर पहुच ग्रामीणों से वार्ता कर जाम खत्म कराने में जुट गये. इस दौरान सड़क जाम की अगुआई कर रहे शारदा रमण द्विवेदी ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली, चिकित्सको व पारा मेडिकल स्टॉफ की बहाली को ले जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी समेत संबंधित सभी अधिकारियों से पत्राचार, शिष्टाचार वार्ता की गई. अधिकारियों द्वारा नियमानुकूल करवाई का भरोसा दे पांच से सात जनवरी तक सभी मांगो के पूरा करने का आश्वासन दिया गया. परन्तु स्थिति जस की तस बनी रही. थक हार कर प्रशासन का ध्यान पुनः आकृष्ट करने को ले सीओ को आवेदन दे मांगो के समर्थन में नौ जनवरी 2021 से 12 जनवरी तक धरना भी दिया गया. परन्तु जिला प्रशासन की कौन कहे. स्थानीय प्रशासन द्वारा भी सुधि लेने का प्रयास नही किया. अन्ततः हमलोगों सड़क जाम करने पर विवश हुये. बीडीओ तथा सीओ द्वारा एमओआईसी डॉ अभय कुमार तथा हेल्थ मैनेजर पुष्पा के साथ उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया. पुनः ग्रामीणों के पास पहुच उनसे वार्ता कर उनके सात सूत्री मांग यथा रजनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने, उप स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली दूर करने, डॉक्टर व मेडिकल स्टॉफ की पोस्टिंग, दवा की उपलब्धता तथा उनका वितरण, स्टेट हाइवे से उप स्वास्थ्य केंद्र तक सड़क का कालीकरण आदि के संबंध में वरीय तथा संबंधित पदाधिकारीयो से वार्ता कर सात दिनों के भीतर पूरा करने के लिखित आश्वासन के बाद करीब अपराह्न 12:30 बजे सड़क जाम समाप्त कराया गया.

इस दौरान सीवान एससी/एसटी थाने के पुअनि अमरेंद्र कुमार, गंगपुर सिसवन इंटर कालेज के प्रचार्य समेत अनेक आम व खास लोग सड़क जाम से प्रभावित हुये. मौके पर मिरैन खान, चंद्रशेखर सिंह, बच्चा यादव, नन्हे खान, अर्जुन सिंह, मदन यादव, मन्नान खान, रोहित सिंह, आनंद कुशवाहा, सेराज खान, राजन सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.