सीवान : बड़हरिया में करोड़ों की लागत से बनने वाले स्लुइस गेट का विधान सभा अध्यक्ष ने किया शिलान्यास
सीवान में बड़हरिया प्रखंड के औराई पंचायत के औराई गांव में विधानसभा अध्यक्ष सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने रविवार को लगभग एक करोड़ 72 लाख का जमीदारी बांध में कटाव निरोधक कार्य का शिलान्यास किया.
जमींदारी बांध कटाव बांध को स्लुइस गेट के नाम से भी जाना जाता है. इसका निर्माण हो जाने से क्षेत्र के किसानों का लाखों एकड़ फसल पानी में डूबने से बचाया जा सकता हैं. स्लुइस गेट के निर्माण हो जाने से लगभग दर्जनों गांव के किसान लाभान्वित होंगे. जिसमे औराई, बदरजिमी, बंगरा, सावल हाता, सियाड़ी सहित दर्जनों गांव है. स्लुइस गेट के शिलान्यास की खुशी में क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को फूल माला और अंग वस्त्र से सम्मानित किया और फूलों की वर्षा की.
मौके पर जल संसाधन विभाग एसडीओ सिमरन आनंद, कनीय अभियंता दिनेश कुमार, कार्यपालक अभियंता कुमार बृजेश, प्रो महमूद हसन, रिंकू तिवारी व मुखिया चंद्रमा राम समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.