Abhi Bharat

नालंदा : गोलीबारी के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वार्ड पार्षद ने मोहल्ले वासियों के साथ किया थाना का घेराव

नालंदा में बिहार थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह मोहल्ले में शुक्रवार को बदमाशों द्वारा जमकर उपद्रव किया. दो पक्षों की भिड़ंत में रोड़ेबाजी-फायरिंग हुई थी. इतना ही नहीं बदमाशों ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ कर सामानों को बाहर फेंक दिया था. इस दौरान फायरिंग में एक महिला बालबाल बच गई. गोली महिला के सिर के समीप से गुजर गई, उसकी चिंगारी से महिला जख्मी हो गई.

शनिवार को वार्ड पार्षद आरफा खातून, शबाना खातून, सुमी खातून, नूरजहां खातून, नन्हे खातून फरहत जबी समेत दर्जनों मोहल्ले की महिलाएं नगर थाना पहुंच कर फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग थानाध्यक्ष की साथ ही उन्होंने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया.

वहीं सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि फायरिंग और रोड़ेबाजी मामले में एक पक्ष मो बब्लू ने चार तो दूसरे पक्ष के मो अख्तर ने आठ लोगों के लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. मोहल्ले के कुछ महिलाएं गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग को लेकर थाने आई थी. उन्हें निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.