Abhi Bharat

सीवान : लॉकडाउन में गोरेयाकोठी राजस्व कर्मचारी के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, डीएम ने किया निलंबित

सीवान से बड़ी खबर है, जहां कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच एक राजस्व कर्मचारी द्वारा अपने कार्यालय में खुलेआम रिश्वत लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सीवान के जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है.

बता दें कि गत 22 अप्रैल को सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो गोरेयाकोठी अंचल के राजस्व कर्मचारी अशोक बैठा की है. जिसमें अशोक बैठा जमीन की दाखिल खारिज के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया में इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की काफी फजीहत हुई. जिसको लेकर 23 अप्रैल को गोरेयाकोठी अंचलाधिकारी द्वारा सीवान जिलापदाधिकारी को जानकारी देते हुए सारी बातों से अवगत कराया गया.

जिसके बाद जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी अशोक बैठा को रिश्वत लेने, कर्तव्य में लापरवाही बरतने और गैर अनुशासित कार्य करने के आरोप में दोषी पाते हुए निलंबन का आदेश जारी कर दिया. निलंबन के दौरान राजस्व कर्मचारी का मुख्यालय महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय निर्धारित किया गया है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.