Abhi Bharat

सीवान : बाढ़ प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त सत्र स्थल निर्मित कर होगा टीकाकरण, डीएम ने दिया निर्देश

सीवान में शुक्रवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने समाहरणालय सभागार में प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिये की जा रही पहल की अद्यतन समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए.

बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा एक-एक कर सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों से प्रखंड अंतर्गत चल रहे कोरोना जांच, वैक्सिनशन एवं होम आइसोलेशन ट्रैकिंग एप्प के द्वारा की जा रही कार्रवाइयों आदि की जानकारी प्राप्त की गई तथा अन्य कारगर कदम के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर क्षेत्र विशेष में वैक्सीन के खपत में पाए जाने वाले अंतर के कारणों की पड़ताल करते हुए अपेक्षित कार्रवाई की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वैसे संभावित इलाके जहां बाढ़ से प्रभावित होने की पूर्ण संभावना हो वहां के निवासियों को तथा ऐसे गरीब लोगों की आबादी जो वैक्सिनेशन सत्र स्थल पर नहीं आ सकते हों, उसे चिन्हित करते हुए अतिरिक्त सत्र स्थल निर्मित कर टीकाकरण की जाए. वहीं जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को यह निदेश दिया गया कि टीकाकरण के सभी लाभुकों को वैक्सिनशन कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. उन्होंने टीकाकरण सत्र स्थलों पर सृजित बायो मेडिकल वेस्ट के ससमय निस्तारण के बारे में भी निदेश दिया.

इस मौके पर अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, डीपीएम एवं जिला स्वास्थ्य समिति सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.