सीवान : मकान निर्माण का कार्य रुकवाने पर हुआ हंगामा, दोनों पक्षों ने दिया थाने में आवेदन
सीवान में गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के कागज़ी मोहल्ला वीआईपी गली में एक मकान निर्माण का कार्य स्थानीय लोगो ने रुकवा दिया. जिसके बाद जमकर हंगामा हो गया. मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया. देर शाम तक पुलिस दल बल के साथ मौजूद रही.
बता दें कि एक पक्ष का कहना है कि कोर्ट से आदेश होने के बाद कार्य शुरू किया गया है, जबकि दूसरे पक्ष ने कहा कि सार्वजनिक जमीन को कब्जा किया गया हैं. इस संबंध में दोनों पक्षों से नगर थाने में आवेदन दिया गया. एक पक्ष के कागज़ी मोहल्ला निवासी जहरूल हक के पुत्र कौसर ने बताया कि अपने मकान की चाहरदीवारी के भीतर प्रशासन के आदेश के बाद मकान निमार्ण करा रहे थे. गुरूवार की सुबह मौलेश्वरी चौक निवासी श्याम दास, रवि दास, विशाल समेत अन्य सैकड़ों लोग आए चाहरदीवारी और दक्षिण दिशा की दरवाजे को तोड़ दिया. जिसमें एहसान खान व बाबू चटर्जी गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी हैं.
जबकि दूसरे पक्ष से विशाल, श्याम दास, देवेंद्र गुप्ता, बबलू साह ने बताया कि यह जमीन सार्वजनिक है उनके द्वारा बलपूर्वक अवैध रूप से कब्जा किया गया है. इस जमीन के अंतिम छोर पर एक कुआं था जिसे इनलोगो ने कब्जा कर उसमे मिट्टी भरावा दिया गया है. चारो तरफ से बाउंड्री भी कर दिया गया है. मामला कोर्ट में चल रहा है. बावजूद इन लोगो के द्वारा कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित ने बताया कि दोनों लोगों ने आवेदन दिया है, जांच किया जा रहा है. (अमन राज श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.