Abhi Bharat

सनसनी : सीवान में धान के खेत से मिली महिला की निर्ममतापूर्वक हत्या कर फेंकी गयी लाश

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में एक महिला की निर्ममतापूर्वक हत्या कर फेंकी गयी लाश मिली है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा गाँव की है. महिला की पहचान नहीं हो सकी हैं वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जाँच और शव की शिनाख्त करने में जुटी हुयी है.

सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा गाँव में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब लोग शौच के लिए खेत की तरफ गये थे और वहां धान के खेत में एक महिला की औंधे मुंह पड़ी लाश देखी. पहले लोगों को लगा की महिला गाँव की ही होगी और बीमारी या थकान के कारण मुर्च्छित होकर वहां गीर गयी है. लेकिन, लोगों ने जब महिला के शरीर को पलटा तो देख कर दंग रह गये. महिला की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की गयी है. लोगों को उसके गले पर फांसी के फंदे का निशान के साथ-साथ उसकी आँखे और मुंह किसी धारदार हथियार से काटी हुयी दिखी.

घटना के बाद से ग्रामीणों ने फ़ौरन मुफस्सिल थाना को सूचित किया. जिसके बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुँच जांच-पड़ताल में जुट गये. महिला की पहचान नही हो सकी है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की अन्यत्र हत्या कर वहां शव को लाकर फेंका गया है. फिलवक्त, पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है.

You might also like

Comments are closed.