सीवान : मैरवा ई-कार्ट लूटकांड में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार, लूट की रकम के साथ हथियार भी बरामद
सीवान में पिछले दिनों मैरवा में एक कुरियर सर्विस में हुए लूटकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो लुटेरों को हथियार और लूट की गई कुछ रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, 25 हजार 400 रुपया व ई-कार्ट कुरियर का एक लिफाफा बरामद किया गया है.
गौरतलब है कि दो दिन पहले मैरवा थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ स्थित ई-कार्ट की ऑफिस से बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया था.
एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिसमें दो अपराधी नूर हसन अंसारी और राजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से लूट में प्रयोग की गई बाइक और पिस्टल को भी जप्त कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि मामले में शामिल अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.