Abhi Bharat

नालंदा : नगर निकाय चुनाव के दौरान पथराव, आधा दर्जन जख्मी

नालंदा में नगर निकाय चुनाव के दौरान वार्ड संख्या 29 के मतदान केंद्र पर मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं. वह दूसरे पक्ष के लोग आधा दर्जन राउंड फायरिंग की भी बात बता रहे हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर माहौल को शांत कराया. एक पक्ष का आरोप है कि निवर्तमान वार्ड पार्षद के पति द्वारा वोक्स वोटिंग और बूथ पर कब्जा का प्रयास किया जा रहा था. इसपर जब इनलोगों ने इसका विरोध किया तो वे लोग पथराव करने लगे. इस दौरान मतदान कर रहे करीब आधा दर्जन लोग भी जख्मी हो गए. जबकि वार्ड पार्षद पक्ष के लोगों का कहना है कि मतदाताओं द्वारा उनके पक्ष में वोट दिया जा रहा है. इसी से विरोधी और खुन्नस में आकर उन लोगों के साथ मारपीट और पथराव कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था.

वहीं डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हल्की झड़प हुई थी. दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मतदान कार्य को सुचारू रूप से चालू करा दिया गया है. इसी तरह वार्ड संख्या 27 में पूर्व वार्ड पार्षद पर मतदान केंद्र पर कब्जा का आरोप लगाकर लोगों ने पथराव किया. हालांकि मौके पर पहुंचकर डीएम और एचपी ने मामला को शांत करा दिया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.