Abhi Bharat

सीवान के दरौली में मवेशियों से भरी पिकअप के साथ दो पशु तस्कर धरायें

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर खुर्द स्थित टेरही बांध से बुधवार को मवेशियों से भरी एक पिकअप वैन को जब्त किया गया है. वहीं मामले में पुलिस ने पिकअप चालक और उसके खलासी को गिरफ्तार भी किया है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह दरौली के डुमरहर खुर्द स्थित टेरही बांध के पास ग्रामीणों ने मवेशियों से भरी एक पिकअप वैन
 जाते हुए देखा जिसके बाद लोगों ने पिकअप को पकड़ लिया औए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पिकअप में कुल नौ मवेशी बताये जा आरहे हैं. हालाकि पिकअप चालक और खलासी उसे वैध बता रहे हैं.
वहीं दरौली थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से सरयूनदी में नाव के सहारे हो रहे अवैध तरीके से हो रहें पशु तस्कर कछ मवेशियों को लेकर आ रहे हैं. उसके बाद दल बल के साथ जब डुमरहर खुर्द के टेरही बांध पर पहुचा तो दो व्यक्ति पशु लेकर खड़े थे जो पुलिस देख भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से भाग रहे दोनों को पकड़ लिया. पशुओं के क्रय-विक्री कागज मांगने पर दोनों के द्वारा कोई कागज नहीं दिखाया गया. जिसके बाद पिकअप पर लदे चार बैल व पांच छोटे-छोटे बछड़ा को जब्त कर थाने लाया गया. गिरफ्तार दोनों पशु तस्कर उतर प्रदेश के सिकंदरपुर थाना के लिलकर गांव निवासी जय प्रकाश यादव व शैलेश कुमार राम बताये जा रहे हैं.
You might also like

Comments are closed.