Abhi Bharat

पढ़िए : बियर की खेप के साथ श्रीनगर से युवक गिरफ्तार, कई सफ़ेद पोश लोगों के नाम उजागर होने की संभावना

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में मंगलवार को पुलिस ने यूपी से लायी जा रही बियर की एक खेप को बरामद किया. मामले में पुलिस ने एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर मोहल्ले में की.

बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना पुलिस को यूपी से बियर लाये जाने की गुप्त सुचना मिली थी जिसके बाद पुलिस श्रीनगर पहुँच वहां से गुजरने वाले एक एक वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दी. एसआई राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किये जा रहे वाहन जांच के दौरान यूपी से बियर ले कर आ रहा धंधेबाज पुलिस की पकड में आ गया.

पुलिस ने उसके पास से पांच कार्टून किंग फिशर केन बियर बरामद किया. पकड़ा गया धंधेबाज सीवान के नगर थाना क्षेत्र स्थित तेलहट्टा मोहल्ले का रहने वाला है. जिसका नाम टेनी साह बताया जा रहा है. पुलिस ने बियर के साथ टेनी की अपाची बाईक, मोबाइल और उसकी जेब से बरामद नकद रूयों को भी जब्त कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, टेनी काफी दिनों से शराब की तश्करी और उसके अवैध कारोबार से जुड़ा रहा है. पुलिस उसे काफी दिनों से तलाश कर रही थी जो कि अंतत: मगंलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

सूत्रों के अनुसार, टेनी यूपी से शराब लाकर सीवान में ऑन डिमांड होम डिलीवरी का काम करता था. उसकी गिरफ्तारी के बाद कई सफ़ेद पोश और शराब के शौक़ीन लोगों के पर्दाफाश होने की सम्भावना है जो लोग उससे शराब खरीदकर शराबबंदी कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए शराब का सेवन कर रहे थे. पुलिस टेनी से ऐसे सभी लोगों का पता मालूम करने के लिए पूछ-ताछ कर सकती है.

You might also like

Comments are closed.