सीवान : शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बड़हरिया में छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी
सीवान के बड़हरिया में लोग शराब ना पिए इसको लेकर शुक्रवार की सुबह उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय कोइरीगावां की छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया.
इस अवसर पर कोइरी गावां कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने कहा कि सरकार के शराबबंदी के संकल्प को लेकर हम लोग जागरूकता अभियान चला रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद पूरे प्रदेश समेत बड़हरिया में भी धड़ल्ले से शराब की तस्करी जारी है. नवंबर माह में 40 से अधिक लोगों की जहरीले शराब पीने से मौत हो गई जिससे सुबे के मुखिया नीतीश कुमार पर भी सवाल खड़े हुए और सरकार के तरफ से वहीं रटा-रटाया बयान सामने आया की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. शराब से हो रही मौत के बाद लोगों में रोष है.
मौके पर विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार, आशा कुमारी, रंजना कुमारी, शहनाज खातून, ओमप्रकाश सिंह, अनुभा कुमारी, समेत विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.