Abhi Bharat

सीवान : शराब तस्करी और एससी-एसटी मामले में बड़हरिया से तीन वारंटी गिरफ्तार

सीवान के बड़हरिया थाना पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है. तीनों को थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से गिरफ्तार किया गया जिसमें दो शराब के मामले और एक को एससी-एसटी मामले में गिरफ्तार किया गया.

बता दें कि शराब के मामले में थाना क्षेत्र के सियाड़ी खुर्द से लक्ष्मी भगत के पुत्र रजनीश प्रसाद उर्फ बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जो शराब तस्करी के मामले में नामजद अभियुक्त था. जिसकी तलाश पुलिस को काफी लम्बे समय से थी. वहीं फाजिल टोला के मो सफीक के पुत्र बाबुद्दीन उर्फ मुन्ना को शराब के मामले में और एसीएसटी एक्ट के मामले में मथुरापुर से महाजन सिंह के पुत्र ललित कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

बड़हरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि तीनों अभियुक्तों पर पहले से प्राथमिकी दर्ज थी जो फरार थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गयी थी, जिसमें मेरे अलावें एसआई, राजेश कुमार, एसआई राजेश सिंह, एएसआई शैलेन्द्र राय शामिल थे. शनिवार की रात में छापेमारी कर तीनों गिरफ्तार कर आज जेल भेजा गया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.