सीवान : दो पक्षों के बीच मारपीट में दो महिलाएं समेत तीन घायल
सीवान में गुरुवार को काश्तकारी जमीन में मिट्टी गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच हुयी मारपीट में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए. घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र के डिब्बी गांव की है.
बताया जाता है कि डिब्बी गांव में गुरुवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे काश्तकारी जमीन में मिट्टी गिराने को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गये. जिससे एक पक्ष की दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गये. इस संबंध में एक पक्ष की घायल धनपति देवी द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दे गांव के ही शैलेश यादव, राहुल यादव, शिवकुमारी देवी, रेखा कुमारी तथा पुतुल कुमारी समेत पांच लोगो पर लप्पड़-थप्पड़ , लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल करने, जान से मारने की धमकी तथा मंगलसूत्र छीनने का आरोप लगाया है.
वहीं घायल धनपति देवी ने बताया कि मेरा कुछ काश्तकारी जमीन है. जिसपर मेरा ईंट गिरा हुआ है. गुरुवार करीब 10 बजे दिन में मेरे पड़ोस के शैलेश यादव, राहुल यादव, शिवकुमारी देवी, रेखा कुमारी व पुतुल कुमारी द्वारा उसपर मिट्टी गिराया जा रहा था. जब मैंने मिट्टी गिराने से मना किया तो सभी लोग आग-बबूला हो गाली-गलौज देते हुये मेरा झोटा पकड़ मझे जमीन पर पटक दिया. जिससे मैं अर्धनग्न हो गई. उसके बाद लात-घूंसों, लप्पड़-थप्पड़ व लाठी-डंडे से मुझे मारने लगे. हो-हल्ला सुन जब मेरी सास जिलेबी देवी तथा पति उपेंद्र यादव मुझे बचाने पहुचे तो सभी लोगो द्वारा उन्हें भी मारपीट कर घायल कर जान से मारने की धमकी दे मेरे गले का मंगलसूत्र नोच चलते बने. फिलवक्त, पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.