सीवान : बड़हरिया में वार्ड सदस्यों के तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

सीवान के बड़हरिया में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सिवान के आदेशानुसार प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों (वार्ड सदस्यों) का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आज से शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार तथा जिला से आए प्रशिक्षक वं वार्ड सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण सात चरणों में आयोजित किया गया है. पहला चरण 5 से 7 सितंबर तक चलेगा. जिसमें प्रखंड के औराई, पकड़ी, लकड़ी, कैलगढ़ दक्षिण पंचायतों के वार्ड सदस्य शामिल हुए हैं और प्रखंड के शेष बची पंचायतों का पूर्व निर्धारित तिथियों के साथ 21 सितंबर तक वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रशिक्षण शिविर में जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार और विकास योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी. शिविर के पहले दिन जिला पंचायती राज कार्यालय से आए प्रशिक्षक और तकनीकी सहायक के द्वारा वार्ड सदस्यों को योजनाओं के चयन और उनके क्रियान्वयन, राशि के खर्च आदि से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में संबंधित पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.