Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में पंचायत समिति सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण समाप्त

सीवान में बड़हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को समाप्त हो गया.

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रखंड प्रमुख महिमा खातून, उप प्रमुख रामकली देवी एवं प्रशिक्षक रुपेश तिवारी मुख्य रूप से मौजूद थे. प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड के सभी 39 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लेकर अपने दायित्वों का निर्वाहन कर सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी हासिल की. पंचायत राज विभाग के दिशा निर्देश पर गुरुवार से शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक दिन पंचायत समिति को बिंदुवार अलग अलग महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ उनके सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं संचालन को लेकर जानकारी दिए गए.

वहीं प्रशिक्षण के अंतिम दिन शनिवार को प्रशिक्षक रूपेश चंद्र तिवारी ने निधि का स्रोत 15 एफ सी 6 एफ एफ सी के द्वारा पंचायत समिति के कार्यों का आवंटन एवं दायरा, लेखा संधारण एवं वित्तीय प्रबंधन के बारे में बिंदुवार चर्चा किए. इस मौके पर मधुप मिश्रा, पूर्व प्रखंड प्रमुख रीता देवी, गोरख पडीत, फहीम आलम उर्फ पप्पू, मकसूद आलम समेत अन्य पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.