सीवान : एक ही रात तीन मंदिरो में हुई चोरी, अष्टधातु की मूर्ति, इनवर्टर समेत अन्य सामानों को चोरों ने बनाया अपना निशाना
सीवान में नगर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित तीन मंदिरों में शनिवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. जहां चोरों ने अष्टधातु की मूर्ति, इनवर्टर, झाल, कपड़ा व दानपात्र को तोड़ कर नगद रुपया की चोरी कर ली है.
तीनों मंदिरों में चोरी होने से शहर में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही है पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रही है. रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी जगदीश मिश्रा ने बताया कि मंदिर में रखे वर्षों पुराने अष्टधातु की चार मूर्ति की चोरी हुई है. जिसकी कीमत लगभग पांच से छः लाख रूपया होगी. इनवर्टर, 25 जोरा झाल, आरती की थाली व दानपात्र में रखें नगद रुपया को चोरों ने चोरी कर ली है. दूसरी घटना राम जानकी मंदिर की है. जहां मंदिर पुजारी अर्जुन पांडेय ने बताया कि पंचामित्र बांटने वाली बर्तन, लोटिया, कलश, जलाभिषेक करने वाले बर्तन व भगवान शिव के गले में पहनाए गए नाग की चोरी हुई है. वहीं तीसरी घटना आगरा नंबर 10 हनुमान मंदिर की है. मंदिर पुजारी राजनारायण दुबे ने बताया कि चोरों ने 10 किलो का घंटा, फूल्हा कटोरा, दो इनवर्टर, झाल, पूजा के कपड़ा की चोरी हुई है. इस दौरान पुजारी ने बताया कि रविवार की सुबह जब मंदिर खोलने के लिए 5:30 बजे आया तो देखा कि मंदिर का शटर ईट लगाकर उठाया गया है और अंदर सभी सामान बिखरे हुए हैं. जिसकी सूचना मंदिर के मालिक प्रभुनाथ गुप्ता को दीया तो उन्होंने कहा कि 7:00 बजे के बाद मंदिर में आइए उसके बाद चल कर देखते हैं.
घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, एएसआई राजकुमार मिश्रा समेत अन्य पुलिस बल रहे. इस दौरान थाना इंस्पेक्टर ने कहा कि तीन मंदिर में चोरी हुई है. आवेदन मिला है. आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखी जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा और सामान भी बरामद किए जाएंगे. (अमन राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.