सीवान : एनजेए पश्चिम बंगाल इकाई के प्रदेश अध्यक्ष का जिला इकाई ने किया स्वागत

सीवान में तीन दिवसीय दौरे पर आए नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पश्चिम बंगाल इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विमल देव गुप्ता का शनिवार को एनजेए की सीवान जिला इकाई ने स्वागत किया. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता और संगठन सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अरविंद पाठक, सारण प्रमंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह और दीनबंधु सिंह ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र और बुके देकर अभिनंदन किया.

वहीं विमल देव गुप्ता ने कहा कि देशरत्न राजेंद्र प्रसाद के गृह जिला सिवान आगमन मेरा सौभाग्य है. उन्होंने कहा कि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पूरे देश में पत्रकारों के हितों की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.
मौके पर सारण प्रमंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान सीवान जिला अध्यक्ष मणिकांत पांडेय, जिला सचिव आबिद राज, संगठन सचिव अमित सिंह, मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता व पौरुष कुमार मौजूद रहे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.