Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया थाना परिसर में लगे सूखे पेड़ की डाली टूटकर गिरी, बाल-बाल बचा थाने का ड्राइवर

सीवान के बड़हरिया थाना परिसर में मंगलवार की शाम अचानक एक सूखे पेड़ की एक बड़ी डाली गिरने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. उसी पेड़ के नीचे थाना का सरकारी ड्राइवर अवध सिंह उर्फ तेजस खड़ा था कि सूखे पेड़ की डाली गिर पड़ी. ड्राइवर अवध सिंह घायल होने से बाल-बाल बच गया.

वहीं इस संबंध में बड़हरिया पुलिस ने बताया कि थाना परिसर में चार सूखे पेड़ है, जिनसे हमेशा डर बना रहता है कि कभी भी पेड़ गिर सकते है, क्योंकि सूखे पेड़ के करीब ही पुलिस कर्मियों का क्वार्टर है, जिसमें सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी रहते है. बड़हरिया की पुलिस कई बार अंचलाधिकारी से इसको कटवाने के लिए निवेदन भी कर चुकी है, लेकिन अंचलाधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वर्षों से यह सुखा पेड़ मौत को दावत दे रहा है.

पुलिस कर्मियों का कहना है कि अगर इन सूखे पेड़ों को नहीं कटवाया गया तो कभी भी अनहोनी हो सकती है और पुलिसकर्मी के साथ-साथ थाना परिसर में आए आमजन भी इसके चपेट में आ सकते हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.