सीवान : बड़हरिया मुख्य बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने दिखाई सख्ती
सीवान के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में बड़हरिया प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए कई दुकानों को बंद कराया और दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन से अनावश्यक बाजारों में घूमने और खरीदारी करने वालों का भी जमकर क्लास लिया.
बता दें कि बुधवार की सुबह आठ बजे से अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश एवं थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन एसआई राजकुमार कश्यप ने अपने दल बल के साथ बड़हरिया के थाना चौक, जामों चौक, तरवारा रोड एवं बड़हरियापुरानी बाजार समेत गलियों के दुकानों को बंद कराया और बेवजह घूम रहे दुपहया और चार पहिया वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. जिससे सभी दुकानदारों एवं लोगों में दहशत फैल गई सभी लोग अपने अपने घरों की तरफ भागने लगे.
थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर नियमों को ताक पर रखते हुए दुकान खोल रहे हैं और बाजारों में अनावश्यक भीड़ बन रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.